जयपुर

भजनलाल सरकार के ये मंत्री फंसे लाखों के घोटाले के मामले में, ये है पूरा मामला…

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने आरोप तय किए है।

जयपुरMar 17, 2024 / 11:53 am

Manish Chaturvedi

court

जयपुर। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने आरोप तय किए है। मामला 18 साल पुराना है। एसीबी कोर्ट ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में पेयजल आपूर्ति के टैंडर में धोखाधड़ी और पाइप खरीद में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलें में श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के तत्कालीन प्रधान झाबर सिंह खर्रा व तत्कालीन विकास अधिकारी उम्मेद सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए है। इसके अलावा कोर्ट ने पंचायत समिति के तत्कालीन जेईएन कृष्ण कुमार गुप्ता, तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार नेहरू लाल और बधाला कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक भैरूराम के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं।

इन सभी पर कोर्ट ने मिलीभगत करके भैरूराम को टैंडर दिलाने और उसके बाद ज्यादा भुगतान जारी करने के मामलें में आरोप तय किए हैं। अपने आदेश में एसीबी कोर्ट के जज़ बृजेश कुमार ने कहा कि तत्कालीन प्रधान झाबर सिंह खर्रा ने सह आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता व नेहरूलाल के साथ मिलकर 8 मार्च, 2006 को आपराधिक षड्यंत्र के तहत पेयजल आपूर्ति के प्रस्ताव के लिए पंचायत समिति की एक बैठक की। उसके बाद उन्होंने टेंडर में भाग लेने वाले भैंरूराम से आपराधिक षड्यंत्र के तहत मिलीभगत व अपने लोक सेवक पद का दुरुपयोग करते हुए टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया था। समिति ने भैंरूराम के पीवीसी पाइप का अधिकृत ठेकेदार नहीं होने और इस काम का उसे कोई अनुभव नहीं होने के बाद भी उसे सफल बोलीदाता घोषित कर टेंडर जारी कर दिया।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि भैंरूराम को पंचायत समिति ने पाइप खरीद के 27 लाख 38 हज़ार 477 रुपए का भुगतान किया। जबकि जांच से यह प्रथमदृष्ट्या साबित होता हो कि भैरूराम ने गोयाल पाइप से 13 लाख 24 हज़ार 339 रुपए में पाइप की खरीद की थी। ऐसे में इन सब ने मिलकर राजकोष को 14 लाख 14 हजार 78 रुपए का नुकसान पहुंचाया।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार के ये मंत्री फंसे लाखों के घोटाले के मामले में, ये है पूरा मामला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.