scriptमंत्री दिलावर ने की बिजनेस एंटरप्रेन्योर से राजस्थान में निवेश करने की अपील, तीन दिवसीय 3 बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस शुरू | Minister Dilawar appeals to business entrepreneurs to invest in Rajasthan, three-day 3B Growth Conference begins | Patrika News
जयपुर

मंत्री दिलावर ने की बिजनेस एंटरप्रेन्योर से राजस्थान में निवेश करने की अपील, तीन दिवसीय 3 बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस शुरू

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बिजनेस एंटरप्रेन्योर से राजस्थान में निवेश करने की अपील की और इस कॉन्फ्रेंस की सराहना की।

जयपुरOct 15, 2024 / 10:31 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में 3 बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस आज शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बिजनेस एंटरप्रेन्योर से राजस्थान में निवेश करने की अपील की और इस कॉन्फ्रेंस की सराहना की। इसे प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा आयोजन बताया।
इस कार्यक्रम में 500 से अधिक एन्ट्रेप्रेन्योर्स और बिजनेस टायकून्स शामिल हुए हैं। ओपेश ग्रुप के फाउंडर डॉ. ओपेश सिंह और को-फाउंडर, मेघा नाथ ने जानकारी दी कि इस बार विशेष रूप से अफ्रीकी देशों के डेलीगेट्स नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में कई देशों के राजदूत भी शामिल हैं, जैसे कि कॉंगो, चाड और रवांडा। राजस्थान की युवा पीढ़ी बिजनेस के नए अवसरों को जानने के लिए उत्सुक है।
यह इवेंट तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देश के दिग्गज राजनीतिज्ञ और बिजनेस टायकून्स भाग लेंगे। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम कई लोगों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा।

Hindi News / Jaipur / मंत्री दिलावर ने की बिजनेस एंटरप्रेन्योर से राजस्थान में निवेश करने की अपील, तीन दिवसीय 3 बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो