राजस्थान में रेप के आरोपी की मेडिकल जांच हुई तो निकली महिला, पुलिस भी चौंकी..
इससे पहले जयपुर जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। उसके बाद धारीवाल ने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर उपलब्धियों व कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जयपुर जिले में सबसे अच्छा कार्य चिरंजीवी योजना में होना बताया। इसके अलावा इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर विकास प्राधिकारण व अन्य विभागों में किए गए विकास कार्यों के बारे जानकारी दी।
ओम बिरला मेरे जूनियर, लेकिन मैं भी रेस्पेक्ट करता हूं
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर काम नहीं हो तो कोटा में ओम शांति को मत आने दो। धारीवाल ने कहा कि मेेरे लिए तो ये ठीक हो सकता है। क्योंकि हम तो विपक्षी दल के नेता है। लेकिन गजेंद्र सिंह अपनी ही पार्टी के लोकसभा स्पीकर का नाम ओम बोलकर उनका अपमान करते है। ओम बिरला मेरे जूनियर है। लेकिन स्पीकर के नाते मैं भी उनका सम्मान करता हूं।कोटा में स्टूडेंट सुसाइड में कोचिंगों की गलती नहीं..
कोटा सुसाइड मामले में शांति धारीवाल ने कहा कि कोचिंगों में बच्चों के लिए फिजीयोथेरपिस्ट लगाए गए है। जो उनकी काउंसलिंग करते है। कोचिंगें सरकार के नियमानुसार चल रही है। बच्चों के सुसाइड के कारण अलग है। अब तक सुसाइड मामलों मे कोचिंगों की कोई गलती सामने नहीं आई है।
हंसते हुए बोले, पायलट से बनने लगी..
कांग्रेस आलाकमान की ओर से तीन नेताओं को नोटिस देने के मामले में क्या क्लिनचिट मिल गई है। इस सवाल पर धारीवाल ने कहा कि ये सब मीडिया में आ चुका है। कोई नई बात नहीं है। सचिन पायलट के मामले में धारीवाल ने हंसते हुए कहा कि अब पायलट से बनने लगी है।