जयपुर

मंत्री धारीवाल ने माना, सोशल मीडिया के जरिए तो पूरे संसार में ही बढ़े हैं अपराध

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को सोशल मीडिया से अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर मामला उठा और इसे रोकने के लिए सरकार से कदम उठाने को कहा गया।

जयपुरFeb 14, 2023 / 05:30 pm

rahul

cj-ramana-inaugurate-digital-museum-rajasthan-legislative-assembly

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को सोशल मीडिया से अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर मामला उठा और इसे रोकने के लिए सरकार से कदम उठाने को कहा गया। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी माना कि सोशल मीडिया से पूरे संसार में ही अपराध बढ़ रहे है। विधायक बाबूलाल के सवाल के जवाब में धारीवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल में सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली ठगी व लूटपाट की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस और अधिक तेजी के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य बाबूलाल की ओर से पूरक प्रश्नों का गृहमंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र झाडोल में 7 थाने स्थापित हैं। इन थानों में गत चार वर्ष में लूटपाट के 58 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों में से 43 में चालान पेश कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष रहे 13 प्रकरणों में से 8 में एफआर दर्ज की गई। 5 प्रकरण झूठे पाए गए तथा वर्ष 2022 के 2 प्रकरणों में तफ्तीश चल रही है। उन्होंने कहा कि झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 से 2021 तक सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के 7 प्रकरण थे, जो 2022 में 16 हो गए।

Hindi News / Jaipur / मंत्री धारीवाल ने माना, सोशल मीडिया के जरिए तो पूरे संसार में ही बढ़े हैं अपराध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.