एक दिवसीय कान्क्लेव में पांच तकनीकी सत्र होंगे। वहीं कान्क्लेव के एक सत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय व जल संसाधन डॉ. सुबोध अग्रवाल का विशेष संबोधन होगा। इसके साथ ही सीएमडी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज अजिताभ शर्मा, निदेशक एक्सप्लोरेशन ओएनजीसी सुषमा रावत, एमडी राजस्थान स्टेट गैस रणवीर सिंह, सीईओ कीरी गु्रफ केके नायक आदि के विशेषज्ञ संबोधन होंगे।
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि जयपुर में आयोजित एक दिवसीय कॉन्क्लेव में राजस्थान के साथ ही कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, वहीं ऑयल इण्डिया, ओएनजीसी, एनएलसी, गैल इण्डिया, आईओसी, बीपीसीएल, आईबीएम, एचपीसीएल, सीडोस, प्राकृतिक एवं नेचुरल गैस, जेसीटीसीएल, बीना रिफाइनरी, मेंगलोर रिफाइनरी, कोची रिफाइनरी, राजस्थान रिफाइनरी, पीड्ब्लूसी आदि के विशेषज्ञ प्रतिनिधि इस कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे है। इसके साथ ही माइनिंग, पेट्रोलियम व गैस क्षेत्र के एक्सप्लोरेशन और दोहन क्षेत्र में जुटे हुए निजी क्षेत्र के दिग्गज भी भाग ले रहे है। जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।