जयपुर

systematic investment plan: दस साल के निवेश में बन जाएंगे करोड़पति

वर्तमान में पैसा बचाना ( Mutual fund ) सबसे बड़ी चुनौती हैं। बढ़ती महंगाई ( inflation ) ने लोगों की बचत पर भी बड़ा ढाका डाला है और लोगों को भविष्य में होने वाले वित्तीय संकट ( systematic investment plan ) से बचने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में आपके पास एक अच्छा-खासा फंड जमा होना बहुत जरूरी है।

जयपुरApr 24, 2022 / 12:47 pm

Narendra Singh Solanki

systematic investment plan: दस साल के निवेश में बनए जाएंगे करोड़पति

वर्तमान में पैसा बचाना सबसे बड़ी चुनौती हैं। बढ़ती महंगाई ने लोगों की बचत पर भी बड़ा ढाका डाला है और लोगों को भविष्य में होने वाले वित्तीय संकट से बचने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में आपके पास एक अच्छा-खासा फंड जमा होना बहुत जरूरी है। बच्चों की शिक्षा, शादी और अपना घर जैसे कुछ ऐसे खर्चे हैं, जिनमें मोटा पैसा खर्च होता है। अगर आपने कोई बड़ा फंड तैयार नहीं किया है, तो आपको परेशानी आ सकती है। यही कारण है कि वित्तीय विशेषज्ञ कम उम्र से ही निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं। अर्थात आपको अपनी पहली नोकरी की आने वाली पहली सैलरी के साथ ही निवेश करने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसमें सबसे जरूरी जानने वाली बात यह है आखिर निवेश कहा किया जाए, जिसका बेहतर रिर्टन मिले। आज हम आपको एक ऐसा ही निवेश विकल्प बताने जा रहे हैं, जिससे आप दस वर्षों में एक करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हो।
इक्विटी म्यूचुअल फंड या एसआईपी
अगर आप शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते, लेकिन शेयर मार्केट जैसा ही रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आप इक्विटी म्यूचु्अल फंड में निवश कर सकते हैं। यहां आप एसआईपी कराके हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हो। यह एसआईपी 10 साल की अवधि में आपको 12 फीसदी सालाना ब्याज दे सकती है।
इस तरह करें निवेश
निवेशक एसआईपी में वार्षिक स्टेप-अप का उपयोग कर सकते हैं। स्टेप अप से एसआईपी में आपका योगदान एक विशेष अवधि के बाद बढ़ जाता है। वार्षिक स्टेप-अप में आप हर साल अपनी आय बढ़ने के साथ एसआईपी की राशि में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकते हो। हालांकि, निवेशक न्यूनतम राशि के साथ भी निवेश शुरू कर सकता है। आपको 10 साल की अवधि लेकर चलनी चाहिए।
एक करोड़ के लिए 21,000 की एसआईपी
दस साल में एक करोड़ रुपए के गोल के लिए आपको 21,000 रुपए की मंथली एसआईपी से शुरूआत करनी होगी। हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न लेकर चलें, तो आप एन्युअल स्टेप अप को 20 फीसदी पर रखें। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इस तरह निवेश करने पर दस साल बाद आपकी कुल निवेश रकम 65,41,588 रुपए हो जाएगी। वहीं, इस निवेश से आपको 38,34,556 रुपए का रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपका दस साल में 1,03,76,144 रुपए का फंड बन जाएगा।

Hindi News / Jaipur / systematic investment plan: दस साल के निवेश में बन जाएंगे करोड़पति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.