अगर आप शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते, लेकिन शेयर मार्केट जैसा ही रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आप इक्विटी म्यूचु्अल फंड में निवश कर सकते हैं। यहां आप एसआईपी कराके हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हो। यह एसआईपी 10 साल की अवधि में आपको 12 फीसदी सालाना ब्याज दे सकती है।
निवेशक एसआईपी में वार्षिक स्टेप-अप का उपयोग कर सकते हैं। स्टेप अप से एसआईपी में आपका योगदान एक विशेष अवधि के बाद बढ़ जाता है। वार्षिक स्टेप-अप में आप हर साल अपनी आय बढ़ने के साथ एसआईपी की राशि में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकते हो। हालांकि, निवेशक न्यूनतम राशि के साथ भी निवेश शुरू कर सकता है। आपको 10 साल की अवधि लेकर चलनी चाहिए।
दस साल में एक करोड़ रुपए के गोल के लिए आपको 21,000 रुपए की मंथली एसआईपी से शुरूआत करनी होगी। हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न लेकर चलें, तो आप एन्युअल स्टेप अप को 20 फीसदी पर रखें। एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इस तरह निवेश करने पर दस साल बाद आपकी कुल निवेश रकम 65,41,588 रुपए हो जाएगी। वहीं, इस निवेश से आपको 38,34,556 रुपए का रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपका दस साल में 1,03,76,144 रुपए का फंड बन जाएगा।