दुग्ध उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश
आरसीडीएफ से सम्बद्ध दुग्ध संघों का दुग्ध संकलन बढ़ाने के प्रयासों की कड़ी में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने गुरुवार को भरतपुर दुग्ध संघ की विजिट की।
दुग्ध उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश
आरसीडीएफ से सम्बद्ध दुग्ध संघों का दुग्ध संकलन बढ़ाने के प्रयासों की कड़ी में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने गुरुवार को भरतपुर दुग्ध संघ की विजिट की। विजिट के दौरान उनके द्वारा भरतपुर दुग्ध संघ के अधिकारियों और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिवों ने दूध के लम्बित भुगतान का मुद्दा उठाया गया, जिस पर अरोड़ा ने भरतपुर दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक को दूध का बकाया भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए और कहा कि दुग्ध उत्पादकों को समय पर उनके द्वारा दिए गए दूध का भुगतान मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि दुग्ध संघ को आर्थिक संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए आरसीडीएफ की ओर से जल्द ही शीघ्र ही कार्यशील पूंजी की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने भरतपुर एवं धौलपुर जिलों में प्रचुर मात्रा में दुग्ध उत्पादन को देखते हुए अधिकाधिक संख्या में नई दुग्ध समितियों का गठन कर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी डेयरी सेक्टर से जोडक़र दुग्ध संकलन बढ़ाने पर जोर दिया।
Hindi News / Jaipur / दुग्ध उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश