यह भी पढ़ें
नींबू खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी, दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने
खाने के तेलों में लगातार नरमी इस बीच मिल्क पाउडर में भी जोरदार तेजी आ गई थी। जानकारों का कहना है कि खाने के तेलों में लगातार नरमी चल रही है। सरसों सीड में मंदी आने से सरसों तेल के भाव 1900 रुपए प्रति 15 किलो के आसपास आ गए हैं। इस बार देश में 113 लाख टन सरसों की पैदावार होने का अनुमान है। इसे देखते हुए खाद्य तेलों में और नरमी के आसार दिखाई दे रहे हैं। देश भर की मंडियों में फिलहाल सरसों की दैनिक आवक 11 लाख बोरी के करीब होने के समाचार हैं। यह भी पढ़ें
सोने में तेजी थमी, फिर आया 61 हजार पर, चांदी की चमक बरकरार
देसी घी खाने के फायदे देसी घी में ब्यूटिरिक एसिड होता है, जो इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। इसमें एंटीवायरल और जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं जो हानिकारक सूक्ष्मजीवों और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं। देसी घी पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करता है, जो भोजन को बेहतर तरीके से तोड़ने और पाचन में सुधार करने में मदद कर सकता है। लोकप्रिय धारणा के विपरीत, देसी घी वास्तव में वजन घटाने में सहायता कर सकता है। घी में मौजूद स्वस्थ वसा हार्मोन के उत्पादन में मदद करते हैं जो भूख को नियंत्रित करते हैं और चयापचय में सुधार करते हैं, जिससे वजन कम होता है।
देसी घी में उच्च मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल की सेहत में सुधार करने में मदद करता है। इसमें संयुग्मित लिनोलिक एसिड भी होता है, जिसे हृदय रोग के कम जोखिम से जोड़ा गया है।