scriptजन्माष्टमी और शिक्षक दिवस पर माइक आर्गेनाईजेशन इंडिया की ओर से जयपुर द्वाप्रतियोगिता का आयोजन | mike organisation organised program on janmashtmi and teachers day | Patrika News
जयपुर

जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस पर माइक आर्गेनाईजेशन इंडिया की ओर से जयपुर द्वाप्रतियोगिता का आयोजन

जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस के अवसर पर माईक आर्गेनाईजेशन इंडिया जयपुर द्वारा जवाहर नगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 50 से भी अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जयपुरSep 04, 2023 / 07:12 pm

Shaily Sharma

जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस पर माइक  आर्गेनाईजेशन इंडिया की ओर से जयपुर द्वाप्रतियोगिता का आयोजन

जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस पर माइक आर्गेनाईजेशन इंडिया की ओर से जयपुर द्वाप्रतियोगिता का आयोजन

जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस के अवसर पर माईक आर्गेनाईजेशन इंडिया जयपुर द्वारा जवाहर नगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 50 से भी अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

माईक आर्गेनाईजेशन आफॅ इंडिया के सभी सदस्यों अमन झा, स्नेह राठौर शिक्षका, महेंद्र राठौर, हनुमान सहाय व सौ. निशा अमन झा बुधे ने अपने नन्हे बच्चों को जन्माष्टमी हम क्यों मनाते हैं कि जानकारी दी साथ ही 5 सितम्बर के महत्व और
5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में पैदा हुए डॉ राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के रूप में जाना जाता है।
देश के अभी आदरणीय गुरुजनों को स्मरण करते हुए शिक्षादिवस को अग्रिम शुभकामनाएँ दी
आनलाईन माईक आर्गेनाईजेशन आफॅ इंडिया की को. फाउंडर टीना वर्मा मध्य प्रदेश के बडवाह आनलाईन जूड कर बच्चों से रूबरू हुईं व NGO के बच्चों को शुभाशीष दिया।

Hindi News / Jaipur / जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस पर माइक आर्गेनाईजेशन इंडिया की ओर से जयपुर द्वाप्रतियोगिता का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो