जिसके कारण मौसम बदलेगा और तापमान में भी गिरावट होगी। शनिवार सुबह से ही तेज धूप का असर रहा। गर्म हवा के थपेड़े शूल बनकर चुभते रहे। राहगीरों का दुपहिया वाहन चलाना दुश्वार हो गया। प्रदेश में 17 स्थानों पर 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया।
आज का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में भरतपुर, जयपुर (उत्तर), दौसा, अलवर और धौलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी या फिर हल्की वर्षा की संभावना है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं अपना रूख बदल सकती हैं।
18 को नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र के अनुसार 18 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन अचानक तेज हवा (30-40 किमी) व कही-कही हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर आंधी चल सकती है। 19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवा चल सकती है। साथ ही बारिश भी होगी। 19 अप्रेल को अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।