इन चार संभाग में 2-3 दिन होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने आगे अलर्ट जारी किया है कि बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ माध्यम से कहीं-कहीं तेज
बारिश होने की संभावना है। इसक साथ ही मौसम विभाग का Prediction है कि पूर्वी राजस्थान में पुन: 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम जानें
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर, जोधपुर के दक्षिणी भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की बारिश के आसार हैैं।
पीपलखूंट में सबसे अधिक 10 इंच वर्षा हुई
सबसे ज्यादा बारिश पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में 260 एमएम और जैतारण (पाली) में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भारी बारिश हुई।