बंगाल की खाड़ी में बना एक लो-प्रेशर सिस्टम
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम बना है। यह नया सिस्टम आगामी 24 घंटों में और ज्यादा मजबूत होने के आसार है। अगले दो दिनों में ये सिस्टम उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान के 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश
सितम्बर में मानसून पूरा कर लेगा अपना टारगेट
राजस्थान में अगस्त माह सूखा गुजरा। पर 1 से 13 सितंबर तक प्रदेश में 25 फीसदी (16.1 M.M.) बारिश हो चुकी है। इस सितम्बर में राजस्थान में औसत बारिश 64 M.M. होती है। उम्मीद है कि मानसून अपना टारगेट पूरा कर ले।
अब तक 432.4 M.M. बरसात
पूरे मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक सामान्य से 4 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 13 सितंबर तक औसत बारिश 414.5 M.M. होती है। इस सीजन में अब तक 432.4 M.M. बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट, इन 24 जिलों में 15-17 सितम्बर को होगी भारी बारिश