scriptWeather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 40 मिनट में 27 जिलों में होगी भारी बारिश | Meteorological Department Double Alert in Just 40 Minutes Rajasthan 27 Districts Heavy Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 40 मिनट में 27 जिलों में होगी भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए Orange Alert तो 18 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि सिर्फ 40 मिनट में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

जयपुरSep 06, 2024 / 04:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Meteorological Department Double Alert in Just 40 Minutes Rajasthan 27 Districts Heavy Rain

File Photo

Weather Update : उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर आज बना परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। यह सतह से 5.8 किलोमीटर तक विस्तृत है। कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस तंत्र का प्रभाव राजस्थान पर बरकरार है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार जयपुर, दौसा, अजमेर, अलवर, पाली, चित्तौड़गढ़, टोंक, बूंदी, झुंझुनूं जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया है। इन जिलों में सिर्फ 40 मिनट में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश की भी प्रबल संभावना है। इसके साथ मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। जिसके तहत जयपुर शहर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, सीकर, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बूंदी के नैनवा में दर्ज

बीते 24 घंटे मेें सर्वाधिक बारिश बूंदी के नैनवा में 141 मिलीमीटर (पौने 6 इंच) बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 90.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए कलेक्टर, जानें नए का नाम

बीसलपुर बांध लबालब, दो गेट खोले

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अन्य कुछ जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध लबालब हो गया और शुक्रवार को उसके दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2022 के अगस्त महीने में बीसलपुर बांध के गेट खोले गये थे। बांध के गेट इस बार सातवीं बार खोले गये। बीसलपुर बांध से निकलने वाला पानी बनास नदी की ओर जाएगा।

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 40 मिनट में 27 जिलों में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो