22-23 सितंबर को झूमकर होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया बंगाल की खाड़ी में एक्टिव नया वेदर सिस्टम आगे बढ़कर अब उड़ीसा-छत्तीसगढ़ तक आ गया। इस सिस्टम का इफेक्ट राजस्थान में 22 सितंबर से देखने को मिलेगा। भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 22-23 सितंबर से झूमकर बारिश होगी। यह बारिश दो-चार दिन तक चलेगी।
यह भी पढ़ें – Weather Update : अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का IMD Alert, तस्वीरों में देखें राजस्थान में अब तक मानसून का कहर
जयपुर में हुई जमकर बारिश, रात में भी गरजेंगे बादल
जयपुर में आज शाम से मौसम बदल गया। शाम करीब चार बजे जयपुर में बारिश हुई। यह बारिश देर रात तक जारी रहने की संभावना है। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
राजस्थान में अभी तक 486.1 M.M. बारिश
राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक कुल 486.1MM औसत बारिश हो चुकी है। वैसे तो 1 जून से 20 सितंबर तक औसत बारिश 424.3 M.M. होती है। मानसून सीजन में बारिश कोटा 436 M.M. पूरा हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर में 20 दिनों के अंदर 70 M.M बारिश हुई। अगस्त महीने में सिर्फ 31 M.M. ही बरसात हुई।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश, जारी किया नया मौसम अलर्ट