जयपुर

सांस्कृतिक प्रस्तुति से दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश

रवीन्द्र मंच पर समर कैंप का समापन समारोह

जयपुरJun 15, 2023 / 11:36 pm

Mohmad Imran

सांस्कृतिक प्रस्तुति से दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश

जयपुर. रवीन्द्र मंच के ओपन थिएटर में गुरुवार को वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन हुआ। प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान, कोविड-19 से जुड़े संदेश दिए। संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि कार्यक्रम में करीब चार सौ प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्तुति दी। कैंप में आयोजित मेंहदी, डांस, अबेकस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को समारोह में मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर फैशन का जलवा दिखाया। इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर पी.के. मस्त ने यातायात के नियमों की जानकारी दी।कैंप में लगभग 205 बच्चे म्यूजिकल ग्रुप में शामिल थे। बच्चों को भरतनाट्यम, तबला, फोक डांस, गिटार, कथक ,सुगम संगीत, सिंथेसाइजर जैसे संगीत से जुड़े 7 आर्ट फॉर्म्स की शिक्षा मिली । पत्रिका से बातचीत में इंस्ट्रक्टर्स ने बताया पहले के मुकाबले इस बार कैंप में संगीत से जुड़े आर्ट फॉर्म सिखने वाले बच्चों की संख्या बड़ी और कैंप में एक महीने के दौरान संगीत के साथ बच्चों को अनुसान, अच्छे संस्कार, जिंदगी के पाठ जैसे कई बातें सिखाई गई ।

Hindi News / Jaipur / सांस्कृतिक प्रस्तुति से दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.