scriptमेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, उच्च शिक्षा हासिल करने में मिलेगी सहायता | Meritorious girl students will get scholarship, help in pursuing higher education | Patrika News
जयपुर

मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, उच्च शिक्षा हासिल करने में मिलेगी सहायता

इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता करना है।

जयपुरAug 06, 2024 / 10:39 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि बेटियां आज हर एक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। हर मुश्किल को चीरते हुए और समाज की बेड़ियों को तोड़ते हुए आज बेटियों ने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोटेक एजुकेशन फाउंडेशन (केईएफ) की ओर से कोटेक कन्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 500 मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप्स दी जाएगी। राजस्थान सहित अन्य राज्यों में छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी।
इसका उद्देश्य पूरे भारत में आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता करना है। 4-5 वर्षों तक चलने वाली उच्च शिक्षा के लिए हर वर्ष 1,50,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है। पहले तीन वर्षों में कोटेक कन्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से 24 राज्यों और 122 शीर्ष रैंक वाले संस्थानों में 525 मेधावी छात्राओं को सहायता दी गई।
एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर और डायरेक्टर जयश्री रमेश ने कहा कि अब तक 3,600 से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। 800 से अधिक पूर्व छात्र आज सफल प्रोफेशनल्स हैं। स्कॉलरशिप प्रोग्राम को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह प्रत्येक स्कॉलर की क्षमता को उजागर और विकसित करे।
सभी मेधावी बालिकाएँ इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं। जिसमें कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में आवेदकों ने 75% या उससे अधिक अंक अथवा समान सीजीपीए हासिल किए हो। वार्षिक रूप से आवेदक की पारिवारिक आय 6 लाख रुपए से कम होना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, उच्च शिक्षा हासिल करने में मिलेगी सहायता

ट्रेंडिंग वीडियो