ज्योतिषाचार्य सुरेश शास्त्री ने बताया कि सूर्य और शनि के साथ बुध के बैठने से शनि दोष में कमी आएगी। बुध और सूर्य एक साथ आने से व्यापारिक उन्नति, रोजगार में वृद्धिदायक होंगे। इस त्रिग्रही योग में होलिका दहन भी सुख—समृद्धि लेकर आएगा। खाद्यान की वृद्धि होने के साथ आने वाले समय में मौसम भी अच्छा रहेगा।
बुध 16 मार्च तक रहेंगे कुंभ में
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि 13 फरवरी को सूर्य देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया और पहले से ही कुंभ में विराजमान शनि देव के साथ उनकी युति हुई। अब बुध भी एक दिन पहले ही कुंभ राशि में प्रवेश किया। बुध 16 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे, उसके बाद वे मीन राशि प्रवेश कर जाएंगे। जहां देव गुरु बृहस्पति के साथ उनकी युति होगी। सूर्य भी 15 मार्च तक कुंभ में ही रहेंगे, ऐसे में 27 फरवरी से 15 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की युति होगी, जो की देश पर एक व्यापक प्रभाव डालेगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि 13 फरवरी को सूर्य देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया और पहले से ही कुंभ में विराजमान शनि देव के साथ उनकी युति हुई। अब बुध भी एक दिन पहले ही कुंभ राशि में प्रवेश किया। बुध 16 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे, उसके बाद वे मीन राशि प्रवेश कर जाएंगे। जहां देव गुरु बृहस्पति के साथ उनकी युति होगी। सूर्य भी 15 मार्च तक कुंभ में ही रहेंगे, ऐसे में 27 फरवरी से 15 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की युति होगी, जो की देश पर एक व्यापक प्रभाव डालेगी।
यह भी पढ़े : होलिकोत्सव में बिखर रहे फाग के रंग, 60 कलाकार करेंगे लट्ठमार होली साकार मार्च में निकल जाएंगे बुध
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि जब कुंभ राशि में बुध का गोचर हुआ, उस समय शनि 5 अंश पर और सूर्य लगभग 14 अंश पर रहे। ज्योतिषियों के मुताबिक सूर्य भी इसी राशि में स्थित रहेंगे, लेकिन बुध के निकटतम अंशों में रहने के बाद वह इस राशि से मार्च में निकल जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि जब कुंभ राशि में बुध का गोचर हुआ, उस समय शनि 5 अंश पर और सूर्य लगभग 14 अंश पर रहे। ज्योतिषियों के मुताबिक सूर्य भी इसी राशि में स्थित रहेंगे, लेकिन बुध के निकटतम अंशों में रहने के बाद वह इस राशि से मार्च में निकल जाएंगे।