जानकारी के मुताबिक,
चूरू के रतन नगर थाना अंतर्गत गांव पिथिसर का रहने वाला रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। दो भाइयों में रहमान बड़ा है, उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी और किराना की दुकान करता है। रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करते है।
ऐसे प्यार में पड़ी महवीश
रहमान और उसकी पत्नी फरिदा में झगड़ा रहता था। क्योंकि
रहमान जब कुवैत से लौटता था तो वह घर में कम से कम समय रहता था। अधिकतर समय बाहर या कहीं भी चला जाता था। जो कि फरिदा को नागवार था। जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। आखिर दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला लिया। लेकिन रहमान महवीश से बात करता रहा। जिसके बाद उनकी मुलाकात हज की यात्रा के दौरान हुई।
फरिदा ने थाने में केस दर्ज करवाया
रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीदा के साथ हो चुकी है। रहमान के दो बच्चे हैं। शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई। फिलहाल फरीदा अपने पीहर भादरा में रह रही है। हालांकि महवीश के बारे में जब फरीदा को पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फरीदा का कहना है कि यह जासूस भी हो सकती है। इसलिए इसकी जांच की जाएं। इसके साथ ही रहमान से कानूनी तलाक नहीं होने व दूसरी शादी की अनुमति नहीं देने की भी बात कही गई है। फरीदा का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उसके साथ गलत हुआ है।