जयपुर

विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग

शिविरों में भीड़ आई तो अटका सर्वर, गर्मी में परेशान हुए लोग

जयपुरApr 25, 2023 / 11:38 pm

Divyansh Sharma

विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग

महंगाई राहत कैम्प के दूसरे दिन बुधवार को रजिस्ट्रेशन सर्वर अटक गया। दोपहर के समय कई बार सर्वर 15-20 मिनट तक नहीं चला। इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। लोग गर्मी में काफी देर तक कतारों में खड़े रहे। दूसरे दिन जिले में 195 कैंप लगाए गए। इन कैंपों में अच्छी भीड़ रही। 35 हजार 68 परिवारों को 1 लाख 48 हजार 229 गारंटी कार्ड जारी किए गए। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार से शहर में 18 स्थायी कैंप शुरू होंगे।
आज से जयपुर शहर में इन स्थानों पर शुरू होंगे कैंप

विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 24 हजार 293, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 30 हजार 54, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार 54, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 23 हजार 160, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 819, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 14 हजार 334, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 628, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 826 , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 10 हजार 511, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9 हजार 550 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग
एक क्लिक एवं एक फोन पर मिलेगी शिविरों की जानकारी

जयपुर जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए आमजन जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0141-2204475, 0141-2204476 के अलावा 0141-2747400, 0141-2602666 पर संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / विस्तृत खबर: महंगाई राहत कैम्प-सर्वर अटका, गर्मी में परेशान हुए लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.