जयपुर

Mehngai Rahat Camp : कैंप को सफल बनाने की कांग्रेस के नेताओं ने ली जिम्मेदारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में छह माह का समय रह गया है और कांग्रेस ने अपनी सरकार को रिपीट करने के लिए संगठन को पूरी ताकत से लगा दिया है।

जयपुरApr 22, 2023 / 01:41 pm

Nupur Sharma

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में छह माह का समय रह गया है और कांग्रेस ने अपनी सरकार को रिपीट करने के लिए संगठन को पूरी ताकत से लगा दिया है। इसके लिए 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप के लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एक सर्कुलर जारी कर कांग्रेस नेताओं को कैंपों में जाने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता हर कैंप के प्रभारी लगाए गए हैं। शुरुआत में 700 कैंप लगेंगे और जो बढ़कर बाद में 27 सौ होंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Election से पहले Hanuman Beniwal की RLP में सबसे बड़ी ‘उथल-पुथल’

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता कैंप में आने वाले लोगों से बातचीत करें, उनकी परेशानियां दूर कर रजिस्ट्रेशन में मदद कराए। साथ ही विधानसभा प्रभारियों को भी कैंप में जाने के निर्देश दिए गए हैं। डोटासरा ने कहा कि कैंप में पूरी कांग्रेस इसे सफल बनाने में जुटेंगी।
यह भी पढ़ें

50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस

राहत कैंप में कांग्रेस वर्कर जन सेवा का काम करेंगे। लोगों को गर्मी से राहत दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए पीसीसी में 11 लोगों का कंट्रोल रूम में बनाया गया है। साथ ही हर दिन की फीडबैक रिपोर्ट सरकार और संगठन को भेजी जाएगी, ताकि कमियों को दूर किया जा सके।

Hindi News / Jaipur / Mehngai Rahat Camp : कैंप को सफल बनाने की कांग्रेस के नेताओं ने ली जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.