scriptMehngai Rahat Camp: गहलोत सरकार की 10 ‘सुपर’ योजनाओं की दौड़, जानें कौन निकला ‘अव्वल’? | Mehngai Rahat Camp in Rajasthan Registration Updated News | Patrika News
जयपुर

Mehngai Rahat Camp: गहलोत सरकार की 10 ‘सुपर’ योजनाओं की दौड़, जानें कौन निकला ‘अव्वल’?

Mehngai Rahat Camp – ‘राहत’ पाने को बेकरार प्रदेश की जनता, महंगाई राहत शिविरों में रफ़्तार पकड़ रहा रजिस्ट्रेशन, सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर, अव्वल पहुंचा ‘स्वास्थ्य बीमा’ और ‘दुर्घटना बीमा’ का रजिस्ट्रेशन, 10 योजनाओं ज़रिए महंगाई से राहत का ‘सरकारी’ दावा
 

जयपुरMay 06, 2023 / 12:35 pm

Nakul Devarshi

Mehngai Rahat Camp in Rajasthan Registration Updated News

जयपुर।

Mehngai Rahat Camp को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह बरकरार है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा शुक्रवार को करीब ढाई करोड़ तक पहुंच गया। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में शुक्रवार शाम तक 2 करोड़ 45 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों के वितरण हो चुका है। साथ ही इन शिविरों से लाभान्वित होने वाले परिवारों का आंकड़ा 53 लाख 58 हज़ार से ज्यादा तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

 

‘चिरंजीवी’ पर सबसे ज़्यादा भरोसा
महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इन 10 योजनाओं में से आमजन को सबसे ज़्यादा भरोसा और आवश्यकता ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ और ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना’ की देखी जा रही है। सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन इन्हीं योजनाओं के लिए हो रहे हैं।

 

अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 44 लाख 81 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ठीक इतनी ही संख्या मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की भी है।

 

धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन
इन योजनाओं के बाद सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन की दौड़ में मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना बना हुआ है, जिसमें अब तक 37 लाख 16 हज़ार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस योजना के बाद मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में अब तक 34 लाख 82 हज़ार से अधिक रजिस्ट्रेशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 22 लाख 90 हज़ार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 19 लाख 6 हज़ार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 18 लाख 89 हज़ार, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 16 लाख 35 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

 

इसी तरह से मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 3.19 लाख और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

https://youtu.be/t3kdR6Iy-Cc

Hindi News / Jaipur / Mehngai Rahat Camp: गहलोत सरकार की 10 ‘सुपर’ योजनाओं की दौड़, जानें कौन निकला ‘अव्वल’?

ट्रेंडिंग वीडियो