गहलोत सरकार के चुनावी वर्ष में शुरू हर ‘महंगाई राहत कैंप’ को लेकर सियासत राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक गरमाई हुई है। इन कैंपों के आयोजन को लेकर खासतौर से सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विरोधी दल भाजपा आमने-सामने हैं। दोनों दलों के नेता बयानों के ज़रिए तो एक-दूसरे पर हमलावर हैं ही, साथ ही महंगाई राहत कैंपों से मिल रहे तरह-तरह की तस्वीरों और वीडियोज़ के ज़रिए भी निशाना साध रहे हैं।
महंगाई राहत कैंपों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टकराव देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के पक्षधर नेता-कार्यकर्ता और समर्थक जहां महंगाई राहत कैंप से आम जान को मिल रही राहत से जुड़े पोस्ट साझा कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा खेमे के नेता-कार्यकर्ता और समर्थक इन कैंपों में हो रही अव्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं।
आईटी टीमें व्यस्त, दिन भर में कई पोस्ट
गहलोत सरकार के ‘महंगाई राहत कैम्पों’ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के डिजिटल प्रचार में जहां सरकार और कांग्रेस पार्टी की आईटी टीमें पूरा ज़ोर लगा रही हैं, भाजपा और अन्य विरोधी दलों की सोशल और आईटी विंग भी इन कैम्पों की बदइंतज़ामी लोगों तक पहुंचाने के काम में जुटी हैं। राहत कैम्प के पहले ही दिन दोनों तरफ के पोस्ट की भरमार रही।
वायरल हो रहे वीडियो
महंगाई राहत कैम्प के पहले दिन की व्यवस्थाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश भर से कई तरह की खबरें सामने आईं। इनसे जुड़े कई वीडियो भी चर्चा में रहे, जी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियोज़ में राहत कैम्पों से लोगों को राहत मिलती प्रतिक्रियाओं के वीडियोज़ भी शामिल हैं तो वहीं नागौर की एक पंचायत समिति में लगे शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एक पूर्व सरपंच के बीच तनातनी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
‘राहत’ पर डोटासरा-जोशी आमने-सामने
महंगाई राहत कैंप को लेकर दोनों प्रमुख दलों के प्रदेशाध्यक्ष आमने-सामने हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहत कैंपों की शुरुआत को राजस्थान में महंगाई से मुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि रिकॉर्डतोड़ महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है और बढ़ती महंगाई से लोग मुश्किल में हैं। लेकिन इन महंगाई राहत कैंपों से अब प्रदेश के हर घर को बचत-राहत-बढ़त मिलेगी।
इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार की इस कवायद चुनावी वर्ष में ढोंग और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला बताया है। जोशी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से राहत की बात कही गई थी, पर कुछ नहीं किया गया। अब जब सरकार का वक्त चंद दिनों का बचा है तब ये ढोंग कर रहे हैं।