scriptडेढ़ लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार | One and a half million wine seized, one arrested | Patrika News
बांसवाड़ा

डेढ़ लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग एवं निरोधक बल
संयुक्त दल ने बुधवार को कुशलगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापे

बांसवाड़ाMar 09, 2015 / 12:43 am

मुकेश शर्मा

कुशलगढ़।आबकारी विभाग एवं निरोधक बल संयुक्त दल ने बुधवार को कुशलगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर करीब डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की। एक मौके से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।

आबकारी थानाधिकारी भीयाराम गोदारा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी प्रकाशचंद्र रेगर के निर्देशन में गुजरात सीमा पर कसारवाड़ी गांव में एक रिहायशी मकान में दबीश दी। मौके पर राजस्थान में बिक्री पर प्रतिबंधित विभिन्न बं्राड की 93 पेटी शराब बरामद हुई।

यहां दल ने अवैध कारोबार कर रहे कसारवाड़ी निवासी नितेश उर्फ लाला को गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई डूंगरा बड़ा में गिरीश कुमार पृथ्वीसिंह के मकान पर की गई, जहां से 45 पेटी शराब जब्त हुई।

हालांकि आबकारी दल को आते देखकर आरोपित पहले भी भाग छूटा। कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी अशोककुमार कौशिक, बांसवाड़ा आबकारी थाना प्रभारी शेरसिंह भी मौजूद थे।

Hindi News / Banswara / डेढ़ लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो