मंत्रियों को विभाग मिलने के साथ ही तीन माह से विभागों में कामकाज की सुस्त पड़ी रफ्तार भी तेज होगी। मंत्री बने विधायक विभागों को लेकर समीकरण बनाने में जुटे हैं और प्रदेश के बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से भी दो दिन में लगभग सभी मंत्री मिल चुके हैं। कई मंत्रियों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी से भी मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें
भजनलाल सरकार को अब इस नई मुसीबत में डाल गई पूर्ववर्ती गहलोत सरकार, ‘संकट’ से बाहर निकलना मुश्किल
भाजपा आलाकमान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चयन से लेकर मंत्रियों की शपथ और विभागों के बंटवारे की शुरूआत छत्तीसगढ़ से कर रहा है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विभागों का बंटवारा किया जा चुका है। ऐसे में अब राजस्थान में आजकल में विभागों का बंटवारा होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें