scriptBudget 2023: Rajasthan कैडर के IAS Sanjay Malhotra से मिलिए, बजट में थी बड़ी भूमिका | Meet Sanjay Malhotra, IAS of Rajasthan cadre, big role in Budget 2023 | Patrika News
जयपुर

Budget 2023: Rajasthan कैडर के IAS Sanjay Malhotra से मिलिए, बजट में थी बड़ी भूमिका

राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा को पिछले साल दिसंबर में वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया था।

जयपुरFeb 01, 2023 / 02:53 pm

Amit Purohit

sanjay_malhota_ias_rajasthan_cadre.jpg
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जनता के सामने बजट (Budget) पेश किया, लेकिन इसके पीछे टीम तमाम वरिष्ठ नौकरशाहों (Bureaucrats) की थी। इनमें राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा भी शामिल हैं।
मिलिए, राजस्थान कैडर के आईएएस संजय मल्होत्रा से…
1990 बैच के राजस्थान कैडर के एक आईएएस अधिकारी संजय इस साल अक्टूबर से ही राजस्व विभाग में विशेष अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर थे।उन्होंने पहले वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया था। संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। वित्त मंत्रालय के एक ट्वीट के मुताबिक, संजय मल्होत्रा ने 1 दिसंबर को ही वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का पद संभाला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वित्तीय सेवाओं के विभाग में सचिव के सहायक के रूप में काम किया। संजय ने सरकारी स्वामित्व वाले निगम आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में भी काम किया है।
बजट निर्माण में इनकी भी रही अहम भूमिका:
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, तुहिन कांता पांडे, सचिव (निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग), अजय सेठ, सचिव (आर्थिक मामलों का विभाग), विवेक जोशी, सचिव (वित्तीय सेवा विभाग) और टीवी सोमनाथन, वित्त और व्यय सचिव।

Hindi News / Jaipur / Budget 2023: Rajasthan कैडर के IAS Sanjay Malhotra से मिलिए, बजट में थी बड़ी भूमिका

ट्रेंडिंग वीडियो