जयपुर

चिकित्सा मंत्री ने जेके लोन में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों में जुटा चिकित्सा विभाग- चिकित्सा मंत्री ने जेके लोन में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ- महिला चिकित्सालय में भी बढ़ाई सुविधाएं

जयपुरAug 17, 2021 / 08:09 pm

Tasneem Khan

Medical Minister inaugurated oxygen plant in JK Lone

Jaipur राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में मंगलवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल ( JK Lone Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant ) का शुभारंभ किया गया। वहीं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आईसीयू का लोकार्पण भी किया गया। दोनों अस्पतालों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार प्रदेश के बड़े अस्पतालों से लेकर दूर-दराज में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के आधारभूत ढांचे को तेजी से मजबूत कर रही है। उन्होंने जेके लोन अस्पताल के सभी नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईसीयू यूनिट, एचडीयू यूनिट व सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया।
जेके लोन अस्पताल में यह बढ़ी सुविधाएं
कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के लिए चिकित्सकीय सुविधाएं मजबूत करने का दावा भी चिकित्सा मंत्री ने किया। उन्होंने बताया कि जेके लोन अस्पताल में 20 बैड के एडवांस आईसीयू और 15 बैड के एचडीयू का भी शुभारंभ किया गया। इनके अलावा यहां 13 अतिरिक्त आईसीयू बैड की भी व्यवस्था की जाएगी। इस तरह अस्पताल में कुल 258 पीकू व 210 नीकू के बैड उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि एडवांस आईसीयू में वेंटिलेटर, मल्टीपेरा मॉनीटर एवं इन्फ्यूजन पंप की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्स-रे मशीन के साथ अन्य अत्याधुनिक मशीनें भी उपलब्ध हैं।
हुए कई लोकार्पण
वहीं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां ब्लड बैंक कंपोनेंट लैब, आईसीयू, आईवीएफ सेंटर और मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां 24 मेट्रिक टन प्रतिघंटा ऑक्सीजन की क्षमता वाले मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किया गया। सेंट गोबिन संस्था के सहयोग से बने इस प्लांट से 200 बैड को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती है। महिला चिकित्सालय में इससे पहले दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान 3 करोड़ की लागत से तैयार 20 बैड की आईसीयू यूनिट का भी शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्सा एवं शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / चिकित्सा मंत्री ने जेके लोन में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.