जयपुर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, राजस्थान में 4,400 लीटर देसी घी और 800 लीटर सरसों का तेल सीज

Rajasthan News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। टीम ने करीब 4 हजार 400 लीटर देशी घी एवं 800 लीटर खाद्य तेल मिलावटी होने की आशंका पर सीज किया गया।

जयपुरMay 30, 2024 / 04:23 pm

Sanjay Kumar Srivastava

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन

Rajasthan Newe : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 हजार 400 लीटर देसी घी एवं 800 लीटर खाद्य तेल मिलावटी होने की आशंका पर सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सूरजपोल मंडी जयपुर में पंचशील इंडस्ट्रीज फर्म खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां पर टैगोर ब्रांड का कच्ची घाणी का 808 लीटर सरसों तेल अमानक होने के संदेह पर सीज किया गया। इसी प्रकार गोकुल गाय का 418 लीटर घी अमानक होने की आशंका पर सीज किया गया।

एक्ट के तहत लिए गए सैंपल

एक्ट के तहत सभी के सैंपल भी लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा पवन गुप्ता, लोकेश, रतन गोदारा एवं देवेंद्र आदि ने यह कार्यवाही की। एक अन्य कार्रवाई में विश्वकर्मा रोड नंबर 6 पर झंडेवालाज फर्म के यहां लगभग 4 ​हजार लीटर घी संदेह के आधार पर सीज करने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें –

Good News : राजस्थान में राशन की दुकानों पर जल्द मिलेंगे रसोई गैस सिलेंडर

Hindi News / Jaipur / चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, राजस्थान में 4,400 लीटर देसी घी और 800 लीटर सरसों का तेल सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.