15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल व नर्सिंग शिक्षा को मिली यह बड़ी सौगात, बदलेगी तस्वीर

19 नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण कार्य के लिए प्रति कॉलेज खर्च होंगे 21 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Mar 03, 2022

nursing college fake in mp

nursing college fake in mp

जयपुर. चिकित्सा विभाग ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के तहत मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी के 329 और 19 नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 836 पदों की स्वीकृति जारी की है। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि 19 नए नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण पर प्रति कॉलेज 21 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए 400 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर 32, बीकानेर 23, अजमेर 18, कोटा 30 और उदयपुर 25 सहित जयपुर के लिए 21 आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य और सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए स्वीकृति दी गई है। भरतपुर में सुपर स्पेशियलिटी, भीलवाड़ा, बाड़मेर, सीकर, डूंगरपुर, पाली एवं चुरू में आगामी वर्ष में न्यूरोलोजी, यूरोलोजी, कार्डियोलोजी एवं गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं शुरू करने के लिए 180 नए पद सृजित किए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न पद सृजित होने से ना केवल आमजन को विशेषज्ञों की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलने लगेगी, वहीं चिकित्सा व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा।

रिकवरी दर 99 प्रतिशत पार, 256 नए मामले


जयपुर. राज्य में गुरुवार को कोविड—19 के 256 नए मामले सामने आए और दौसा जिले में एक की मौत दर्ज की गई। जयपुर जिले में सर्वाधिक 92 संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे के दौरान 26260 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.97 और 669 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.01 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1280564, कुल मृतक 9540 और एक्टिव केस 3111 शेष हैं।

जयपुर के अलावा 22 जोधपुर, 20 नागौर, 14 गंगानगर, 11—11 अजमेर—बीकानेर, 9—9 चूरू— टोंक—9 उदयपुर, 7 झुंझुनूं, 6 राजसमंद, 5—5 बांसवाड़ा—भरतपुर, 4—4 भीलवाड़ा—प्रतापगढ़— सीकर, 3—3 हनुमानगढ़—जालोर—झालावाड़, 2—2 बारां—बाड़मेर—जैसलमेर—पाली सहित 1—1 चित्तोड़गढ़—दौसा—धोलपुर—डूंगरपुर—करौली—कोटा और सवाईमाधोपुर जिले का है।

...

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 19016258
कुल पॉजिटिव 1280564
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1267913
कुल मौत 9540