जयपुर

जयपुर में मंगलवार को नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, खोलने वालों पर निगम का एक्शन; दुकानों को किया सीज

Jaipur News: निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि मंगलवार को मांस की दुकानें न खोलने का नियम है।

जयपुरJan 22, 2025 / 08:39 am

Alfiya Khan

File photo

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने मंगलवार को बांस बदनपुरा में संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की। व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि, स्थानीय थाना पुलिस और सतर्कता शाखा की मदद से 13 दुकानों को सील कर दिया गया।
निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि मंगलवार को मांस की दुकानें न खोलने का नियम है। ऐसे में कोई दुकान खुली मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 30 किलो मांस जब्त किया। इसके अलावा 52 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज भी वसूला।

65 गोवंश को भेजा गोशाला

बड़ी चौपड़, चौगान स्टेडियम, रामगंज चौपड़ और दिल्ली रोड पर पशु प्रबंधन शाखा ने कार्रवाई की। इस दौरान 65 गोवंश को पकड़कर हिंगोनिया गोशाला भेजा। डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि निराश्रित गोवंश और अवैध डेयरियों के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

जागे अफसर, मीट की अवैध दुकानों पर कार्रवाई शुरू, 5 दुकानें सीज, 25 को नोटिस

Hindi News / Jaipur / जयपुर में मंगलवार को नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, खोलने वालों पर निगम का एक्शन; दुकानों को किया सीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.