bell-icon-header
जयपुर

विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

Medical Education : विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर। एमबीबीएस करने वाले छात्र हो जाएं अलर्ट। भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की।

जयपुरAug 10, 2024 / 12:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Medical Education (फाइल फोटो)

Medical Education : तजाकिस्तान से एमबीबीएस करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को अब 6 वर्ष या उससे अधिक का कोर्स करना होगा। तजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी नई एडवाइजरी के अनुसार इस कोर्स के बाद उन्हें लाइसेंसिंग एग्जाम और असेसमेंट टेस्ट भी देना होगा। साथ ही रूसी और ताजिक भाषा भी अच्छे से पढ़ने की सलाह दी गई है। इसके अनुसार यहां एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को सभी तरह की जानकारी अपने स्तर पर जुटानी है। अतिरिक्त कोर्स अवधि व इंटर्नशिप अवधि बढ़ने की वजह से अतिरिक्त खर्च सहित पूरी मेडिकल की पढ़ाई के बारे में भी भारतीय दूतावास ने विद्यार्थियों को स्वयं जानकारी एकत्र करने को कहा है।

सवाल : इंटर्नशिप होती है तो उसकी फीस कितनी होगी

चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व में जारी विभिन्न एडवाइजरी में स्थानीय विश्वविद्यालयों के संबंद्ध अस्पतालों के बारे में लिखा गया था, लेकिन नई एडवाइजरी में किसी भी अस्पताल की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों में असमंजस बना हुआ है कि उनकी इंटर्नशिप कहां और कैसे होगी। इंटर्नशिप होती है तो उसकी फीस कितनी रहेगी और कुल कोर्स के खर्च में कितना अंतर आएगा। भारतीय विद्यार्थियों को तजाकिस्तान में प्रवेश के लिए उपयुक्त विश्वविद्यालय की जानकारी भी नहीं दी गई है। इस एडवाइजरी में दूतावास की ओर से सभी प्रमुख तथ्यों पर विद्यार्थियों को स्वयं निर्णय लेने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें –

Good News : राजस्थान को अतिरिक्त 175 और इलेक्ट्रिक बसें मिलीं, प्रमुख शासन सचिव ने दी जानकारी

विद्यार्थियों में असमंजस : विदेशियों को कैसे दे सकती है मेडिकल प्रैक्टिस के अधिकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार तजाकिस्तान के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भारतीय एवं पाकिस्तानी विद्यार्थियों के लिए 5 साल का कोर्स, लेकिन स्थानीय नागरिकों के लिए 6 वर्ष का कोर्स बताया है। सवाल यह है कि किसी भी देश की सरकार स्थानीय नागरिकों से पहले विदेशियों को मेडिकल प्रैक्टिस के अधिकार कैसे दे सकती है।

6 वर्ष का कोर्स, 1 साल की इंटर्नशिप

गजट नोटिफिकेशन एवं नई एडवाइजरी के अनुसार भारतीय विद्यार्थियों के लिए भी 6 वर्ष का कोर्स एवं उसके बाद 1 वर्ष की इंटर्नशिप, लाइसेंसिंग एग्जाम, असेसमेंट टेस्ट रूसी या ताजिक भाषा में भारतीय विद्यार्थियों को देना होगा।
यह भी पढ़ें –

11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या

Hindi News / Jaipur / विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.