विधानसभा क्षेत्र सलूंबर, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनावी मैदान में हैं।
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत.. दौसा — 20.43 सलुंबर — 25.26 झुंझुनूं — 23.12 देवली—उनियारा — 22.69 चौरासी — 26.42 रामगढ़ — 28.97 खींवसर — 26.67
सबसे ज्यादा देवली-उनियारा, सबसे कम चौरासी में वोटर.. इन सात सीटों में सबसे ज्यादा 3 लाख 2 हजार 743 वोट देवली-उनियारा सीट पर है। वहीं चौरासी में सबसे कम वोटर 2 लाख 55 हजार 375 वोटर है। इन सात सीटों पर कुल 19 लाख 37 हजार 484 वोटर है।
चुनावी झलकियां…. — शुरुआती दौर में चौरासी विधानसभा सीट के एक बूथ पर 15 मिनट के लिए मतदान रुका। ईवीएम सही होने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई। — झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने मतदान केंद्र पर वोट डाला।
उन्होंने कहा कि वंशवाद समाप्त होगा, भाजपा की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि वंशवाद समाप्त होगा, भाजपा की जीत होगी।
— खींवसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने अपने गांव पालड़ी व्यासा के बूथ नंबर 149 पर मतदान किया। — खींवसर में मतदान करने आए बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद कालूराम घांची 68 पुत्र कानाराम को नागौर रेफर किया।
— पहले वोट डाला, फिर विदाई हुई। खींवसर में सुबह दुल्हन के वेश में पहुंची पूजा प्रजापत व सरस्वती प्रजापत ने पहले वोट किया फिर विदाई ली। — अलवर स्थित गोविंदगढ़ में बुर्का लगाकर फर्जी मतदान करने एक महिला मतदान केंद्र पर पहुंची। एजेंट ने रोका तो बदतमीजी की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।
— उपचुनाव में दौसा हॉट सीट है। मंत्री किरोड़ीलाल के भाई जगमोहन भाजपा प्रत्याशी है। ऐसे में महुआ विधायक राजेंद्र मीणा लवाण में बूथ पर पर्ची बनाते हुए दिखे। राजेंद्र किरोड़ीलाल मीणा के भतीजे है।
— मतदान के बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया है।
— मतदान के बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया है।
— खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई।