scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 24 घंटे में इन 5 जिलों में होगी बारिश | Mausam Vibhag Alert New Western Disturbance Active Rajasthan in 24 hours these 5 districts rain Weather Update IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 24 घंटे में इन 5 जिलों में होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिस वजह से राजस्थान के इन 5 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी।

जयपुरJan 30, 2024 / 02:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather.jpg

Weather Alert

Weather Update : मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिस वजह से राजस्थान के इन 5 जिलों में 48 घंटें में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर ने एक और मौसम अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया हैं कि 3-4 फरवरी को राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुर का मौसम अपडेट जानें

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज मंगलवार 30 जनवरी को जयपुर के आकाश पर बादल छाए रहेंगे। जयपुर के कई इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इस बारिश के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड अंगड़ाई लेगी। वैसे आने वाले चार दिन जयपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जयपुर में दोपहर 2 बजे अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है। अभी तक इस तापमान कुछ भी रद्दोबदल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में इस दिन सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 31 जनवरी – 1 फरवरी को होगी इन जिलों में बारिश

यह भी पढ़ें – बारिश पर मौसम विभाग का अलर्ट, इन 2 दिन होगी बारिश

https://youtu.be/mf1bs0tRYgg

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 24 घंटे में इन 5 जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो