आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जहां तकरीबन 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता की सभी मुकाबला सिंथेटिक व ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे। भारत की ओर से विश्व प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले स्वर्णदीप सिंह डोडी ,जगदीश तंवर, वेणुगोपाल, पवन जैन ,राकेश कोहली, दिलीप शिवपुरी, जैसे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन से राजस्थान में टेनिस को बढ़ावा मिलेगा। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक विश्व स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लें, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिल सके। जयपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में एकल और युगल के साथ मिक्स युगल के मैच भी खेले जाएंगे।