जयपुर

Jaipur: कपास के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, 3 इलाकों की दमकलों ने मिलकर कई घंटों में पाया काबू

Jaipur News: आग लगने के कारणों का पता लगाने को लेकर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

जयपुरDec 05, 2024 / 12:52 pm

Akshita Deora

File Photo

Fire Broke Out In Warehouse: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जयपुर के चार दरवाजा इलाके में एक कपास के गोदाम में बुधवार देर रात आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए आसपास के तीन इलाकों से करीब 7 दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कई घंटों तक चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने को लेकर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
आग के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गोदाम के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस बड़े अस्पताल में मिला विस्फोटक से भरा बैग, मच गई अफरा-तफरी, परिसर खाली कर भागे लोग

Hindi News / Jaipur / Jaipur: कपास के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, 3 इलाकों की दमकलों ने मिलकर कई घंटों में पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.