आग लगने से गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता लगाने को लेकर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
आग के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गोदाम के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन जांच जारी है।