scriptस्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली थीम पर सजेंगे बाजार | Markets will be decorated on the theme of Clean Diwali, Shubh Diwali | Patrika News
जयपुर

स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली थीम पर सजेंगे बाजार

ग्रेटर नगर निगम में विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजारों को स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली थीम पर सजाएं। सबसे अच्छी रोशनी के साथ-साथ स्वच्छ बाजार का भी दिवाली के बाद पुरस्कार दिया जाएगा। महापौर ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा […]

जयपुरOct 28, 2024 / 12:53 am

Amit Pareek

jaipur
ग्रेटर नगर निगम में विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ महापौर सौम्या गुर्जर ने बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजारों को स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली थीम पर सजाएं। सबसे अच्छी रोशनी के साथ-साथ स्वच्छ बाजार का भी दिवाली के बाद पुरस्कार दिया जाएगा।
महापौर ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात भी बैठक में कही।

व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी

बैठक में महापौर ने सभी व्यापारियों से एक-एक कर संवाद किया,  उनकी समस्याएं सुनी औरसुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने अतिक्रमण और पार्किंग न होने की वजह से व्यापार में हो रही परेशानी का जिक्र किया। महापौर ने अस्वस्थ किया कि जल्द ही अभियान चलाकर बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा और पार्किंग की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। बैठक खत्म होने से पहले महापौर ने सभी व्यापारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रवीण यादव, हरीश शर्मा, रमेश सैनी, पारस जैन और लक्ष्मण नूनिवाल, सतर्कता और स्वास्थ्य शाखा के अलावा करीब 25 व्यापार मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वच्छ अवार्ड के यह पैरामीटर

– नील और हरे रंग के दो बड़े डस्टबिन रखे जाएं

– रिड्यू,  रीयूज और रीसायकल की थीम पर बाजार काम करें

– व्यापार मंडल स्वयं भी ट्रिपल आर सेंटर शुरू कर सकते हैं, इससे जरूरतमंद के लिए उपयोगी सामग्री एक ही स्थान पर मिल सकेगी
– पूरे बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाए

– येलो स्पॉट और रेड स्पॉट बाजार में नजर नहीं आएं

– दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई जाए
ये भी होगा

– वोकल का लोकल को बढ़ावा देने के लिए वेंडर्स के लिए नगर निगम मुख्यालय में 28 से 30 अक्टूबर तक स्टॉल उपलब्ध कराई जाएगी। इन स्टॉल पर वंडर्स अपने उत्पादों को बेच सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली थीम पर सजेंगे बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो