11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

17 मार्च ने बदल कर रख दिया था हिन्दुस्तान का ​इतिहास

जयपुर. मार्च की 17 तारीख ने हिन्दुस्तान के इतिहास में न सिर्फ उथल—पुथल मचाई बल्कि भारत में मुगल शासन की असली नींव भी इसी तारीख को रखी गई। 17 मार्च 1527 को खानवा में मेवाड़ के महाराणा संग्राम सिंह को (जिन्हें राणा सांगा के नाम से जाना जाता है) बाबर की सेनाओं के हाथ पराजित होना पड़ा। इसके साथ ही भारत में मुगल शासन की नींव पड़ गई। मजे की बात ये कि इसी तारीख को 1508 में बाबर के बेटे हुमायुं का जन्म भी हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Subhash Raj

Mar 16, 2020

17 मार्च ने बदल कर रख दिया था हिन्दुस्तान का ​इतिहास

17 मार्च ने बदल कर रख दिया था हिन्दुस्तान का ​इतिहास

इतिहास के अनुसार 17 तारीख को ही 1756 में सेंट पैट्रिक दिवस पहली बार न्यूयॉर्क शहर में मनाया गया। 1762 में न्यूयॉर्क शहर में पहली सेंट पैट्रिक दिवस परेड आयोजित हुई। 1769 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के बुनकरों पर प्रतिबंध लगाया। 1782 में मराठा शासकों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच सल्बाई की संधि हुई। 1824 को एंग्लो-डच संधि पर हस्ताक्षर किए गए। 1943 में विलेम जे कोल्फ ने कृत्रिम गुर्दे की मशीन के उपयोग से विश्व का पहला हेमोडायलिसिस किया जो असफल रहा।
इसी तरह 1958 में अमेरिका ने वैनगार्ड 1 उपग्रह को प्रक्षेपित किया। 1959 में बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा तिब्बत से भारत पहुंचे। 1962 में भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का हरियाणा के करनाल में जन्म हुआ। 1969 में गोल्डा मेयर इजरायल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी। 1989 में जाने-माने राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा का निधन हुआ। 1990 में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जन्म हुआ। 1992 में दक्षिण अफ्रीका में जनमत संग्रह के साथ ही रंगभेद खत्म कर दिया गया। 1996 में क्रिकेट विश्वकप फाइनल में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर खिताब जीता। 2004 में नासा का मैसेंजर बुध के चारों ओर कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना। 2006 में अमेरिका ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया। 2011 में ब्रिटेन के अभिनेता माइकल गॉफ़ का निधन हुआ।