इस दौरान टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी। हादसे में कई लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कई वाहन जलकर खाक
29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया। हाईवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग की वजह से एक पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आसपास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं।
नया वार्ड किया तैयार
चिकित्सा सचिव अम्बरीष कुमार के अनुसार जयपुर हादसे में झुलसे 39 लोगों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया। इनमें चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों में आधे लोग गंभीर रुप से झुलसे हुए हैं। घायलों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक नया वार्ड तैयार किया गया था उसमें भी घायलों का इलाज किया जा रहा है।