कोर्ट के आदेश पर कमेटी गठित, एक साल बाद कार्रवाई
दरअसल बरसों से सक्रिय फर्जी सोसायटियों के खिलाफ सरकार कोर्ट के आदेश बाद चेती। हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लेकर सरकार को आदेश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने 29 नवंबर 2021 को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
दरअसल बरसों से सक्रिय फर्जी सोसायटियों के खिलाफ सरकार कोर्ट के आदेश बाद चेती। हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लेकर सरकार को आदेश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने 29 नवंबर 2021 को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यहां हुई कार्रवाई 1. कृष्णापुरी गृह निर्माण सहकारी समिति के हल्दिया भवन गांधी नगर स्थित कार्यालय पर छापा मारा गया। यहां रजिस्टर साइट प्लान, अनेक योजनाओं की फाइल, इकरारनामें व अन्य दस्तावेज मिले। इन्हें 14 कट्टों में सील किया गया। समिति कार्यालय को भी सील किया गया। गांधी गृह निर्माण सहकारी समिति लि. एवं इन्द्रपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति का रिकॉर्ड भी मिला।
2. रामराजपुरा हाउङ्क्षसग को-ऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारी रहे जानकीशरण अग्रवाल के श्री विहार दुर्गापुरा स्थित घर पर छापा मारा गया। यहां सोसायटी के दस्तावेज के साथ आदर्श अणतपुरा विमनपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति का रिकॉर्ड भी पाया गया। इस सोसायटी का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है। इसके दस्तावेज को सील किया गया। जनकीशरण भूमिगत है।
3. म्युचुअल हाउङ्क्षसग को-ऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारी रहे दिनेश चौधरी के चौमू हाउस, सी स्कीम स्थित घर पर छापा मारा। यहां भी कई योजनाओं का रिकॉर्ड मिला।
4. इन्द्रा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के बरकत नगर स्थित कार्यालय पर छापे में मिले रिकॉर्ड को सील किया गया।
4. इन्द्रा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के बरकत नगर स्थित कार्यालय पर छापे में मिले रिकॉर्ड को सील किया गया।
इस टीम ने की कार्रवाई
उप रजिस्ट्रार देशराज यादव, उप रजिस्ट्रार (जेडीए) नवल किशोर मीणा, एसीपी महावीर मीणा
उप रजिस्ट्रार देशराज यादव, उप रजिस्ट्रार (जेडीए) नवल किशोर मीणा, एसीपी महावीर मीणा