14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार, अब राजेन्द्र राठौड़ दिखाएंगे दमखम

राजस्थान भाजपा RAJASTHAN BJP में इन दिनों जन्मदिन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 17, 2022

क्यों करेंगे मंत्री की बैठक का बहिष्कार, आप भी जाने

क्यों करेंगे मंत्री की बैठक का बहिष्कार, आप भी जाने

जयपुर। राजस्थान भाजपा RAJASTHAN BJP में इन दिनों जन्मदिन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने अपने जन्मदिन पर ताकत दिखा चुके हैं और अब इसमें अगली बारी विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता और सात बार के विधायक राजेन्द्र राठौड़ की बारी है। भाजपा विधायक दल उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का 21 अप्रैल को जन्म दिवस है, लेकिन उससे पहले ही राठौड़ के जन्मदिन से समर्थकों ने रक्तदान सहित अन्य कार्यक्रम करने शुरू कर दिए है। ये शिविर भी अब पूरे प्रदेश में अलग अलग जिलों में कराए जा रहे हैं। इन शिविरों में खुद राठौड़ भी पहुंच रहे हैं और समर्थकों से मिलकर उनका हौंसला अफजाई करने में पीछे नहीं हट रहे है।

झुंझुनूं मे रक्तदान शिविर से शुरूआत— भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्म दिन के मौके से पहले ही झुंझुनूं मे रक्तदान शिविर से शुरूआत हो गई हैं। अब जयपुर, जैसलमेर, चूरू, सीकर सहित कई अन्य जिलों में रक्तदान शिविर होंगे। राठौड़ के गृह जिले चूरु में भी उनके समर्थकों ने 18 अप्रैल को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में रक्त दान शिविर, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण ओर गौमाता को चारा देने का कार्यक्रम रखा है। भाजपा राजेंद्र राठौड़ 21 अप्रैल को अपना जन्म दिवस गृह जिले चूरु शहर में मनाएंगे और उनके समर्थकों की ओर से इस दिन चूरु में 20 जगह रक्त दान शिविर और अन्य आयोजन किए जाएंगे।

पहली बार बड़े स्तर पर आयोजन— राठौड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन इससे पहले राठौड़ के जन्मदिन पर राज्य के काफी जिलों में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर का तथा अन्य कार्यक्रमों का बडे स्तर पर कभी आयोजन नहीं हुआ था ? लेकिन इस दफे राज्य के करीब दो दर्जन से अधिक जिलो मे सात दिनों के अन्दर भाजपा उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।इसको लेकर कई सियासी मायने लगाए जा रहे है।

राजे ने देव दर्शन कर दिखाई थी ताकत—
इधर पांच राज्यों के चुनावी परिणाम से पहले ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिन के मौके पर उनकी ताकत पार्टी और विपक्ष दोनों ने देखी। बूंदी में केशवरायपाटन में राजे के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम और देव दर्शन यात्रा को उनका शक्ति प्रदर्शन माना गया। इस कार्यक्रम में 35 से ज्यादा विधायक और 11 सांसदों ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में राजे ने सभा को संबोधित करते हुए जनता का आर्शीवाद मांग लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि राजे अब पार्टी नेतृत्व को मनाकर विधानसभा चुनाव के नेतृत्व के लिए अपनी जगह बनाने में जुट चुकी है। इसके बाद वे करौली भी गई।