झुंझुनूं मे रक्तदान शिविर से शुरूआत— भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्म दिन के मौके से पहले ही झुंझुनूं मे रक्तदान शिविर से शुरूआत हो गई हैं। अब जयपुर, जैसलमेर, चूरू, सीकर सहित कई अन्य जिलों में रक्तदान शिविर होंगे। राठौड़ के गृह जिले चूरु में भी उनके समर्थकों ने 18 अप्रैल को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में रक्त दान शिविर, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण ओर गौमाता को चारा देने का कार्यक्रम रखा है। भाजपा राजेंद्र राठौड़ 21 अप्रैल को अपना जन्म दिवस गृह जिले चूरु शहर में मनाएंगे और उनके समर्थकों की ओर से इस दिन चूरु में 20 जगह रक्त दान शिविर और अन्य आयोजन किए जाएंगे।
पहली बार बड़े स्तर पर आयोजन— राठौड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन इससे पहले राठौड़ के जन्मदिन पर राज्य के काफी जिलों में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर का तथा अन्य कार्यक्रमों का बडे स्तर पर कभी आयोजन नहीं हुआ था ? लेकिन इस दफे राज्य के करीब दो दर्जन से अधिक जिलो मे सात दिनों के अन्दर भाजपा उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।इसको लेकर कई सियासी मायने लगाए जा रहे है।
राजे ने देव दर्शन कर दिखाई थी ताकत—
इधर पांच राज्यों के चुनावी परिणाम से पहले ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिन के मौके पर उनकी ताकत पार्टी और विपक्ष दोनों ने देखी। बूंदी में केशवरायपाटन में राजे के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम और देव दर्शन यात्रा को उनका शक्ति प्रदर्शन माना गया। इस कार्यक्रम में 35 से ज्यादा विधायक और 11 सांसदों ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में राजे ने सभा को संबोधित करते हुए जनता का आर्शीवाद मांग लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि राजे अब पार्टी नेतृत्व को मनाकर विधानसभा चुनाव के नेतृत्व के लिए अपनी जगह बनाने में जुट चुकी है। इसके बाद वे करौली भी गई।