जयपुर

मरीजों को राहत, जयपुरिया अस्पताल में अब क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई

मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में जिला कलक्टर ने लिया निर्णय, अस्पताल में बधिर मरीजों को लगाए जाने वाले कॉक्लीयर इम्प्लांट की सुविधा शुरू, जयपुरिया अस्पताल ( Jaipuria Hospital ) के ओपीडी में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब क्यू मैनेजमेंट सिस्टम
 

जयपुरJan 18, 2020 / 05:38 pm

pushpendra shekhawat

विजय शर्मा / जयपुर। जयपुरिया अस्पताल ( Jaipuria Hospital ) के ओपीडी में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया जाएगा। ओपीडी में आने वाली तीन हजार की मरीजों को राहत देने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS Hospital Jaipur ) के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में अपनाए जा रहे सिस्टम का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद इस सिस्टम को जयपुरिया अस्पताल में लागू किया जाएगा। शनिवार को जिला कलक्टर और मेडिकल रिलीफ सोसायटी, जयपुरिया अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. जोगाराम ( Jaipur Collector Jogaram ) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जहां इस सिस्टम को लागू करने को लेकर निर्णय लिए गए।
बैठक मेें कलक्टर ने हॉस्पिटल में अग्नि सुरक्षा के लिए राउण्ड द क्लॉक कार्मिक लगाने एवं ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने और 24 घंटे सिविल डिफेंस कर्मियों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया। इस मौके पर डॉ. जोगाराम ने अस्पताल के शिशु रोग वार्ड, महिला रोगी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर्स, आईसीयू एवं अन्य वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्न्होंने चिकित्सालय भवन की मरम्मत, रखरखाव एवं प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय किए।


बैठक में चिकित्सालय की एबीजी मशीन का संचालन एसएमएस अस्पताल के मॉडल पर करने, ग्राउण्ड वाटर टेंक की मरम्मत, लिफ्ट के रखरखाव के लिए रेट किए जाने, अस्पताल के लेखों के प्रबन्धन, ब्लड बैंक मशीनरी की एएमएसी, एमआरएस से ऑक्सीजन गैस आपूर्ति भुगतान जैसे विभिन्न विषयों का अनुमोदन एवं निर्णय किए गए। बैठक में उप नियंत्रक डॉ. राकेश हीरावत एवं समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।
जयपुरिया में अब कॉक्लीयर इम्प्लांट की सुविधा शुरू
अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह ने बताया कि अब जयपुरिया अस्पताल में भी बधिर मरीजों को लगाए जाने वाले कॉक्लीयर इम्प्लांट की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। अस्पताल में शुक्रवार से ही इसके मरीजों को देखना प्रारम्भ किया गया है। अभी एसएमएस अस्पताल के विशेषज्ञ ही इसके लिए यहां सेवाएं दे रहे हैं

Hindi News / Jaipur / मरीजों को राहत, जयपुरिया अस्पताल में अब क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.