21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manvendra Singh Accident : मां चित्रा सिंह को अंतिम विदाई देने इटली से आ रहीं बेटी हर्षिनी, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी अपडेट

Manvendra Singh Accident Chitra Death News : मां को अंतिम विदाई देने इटली से आ रहीं बेटी हर्षिनी, जानें चित्रा सिंह के अंतिम संस्कार से जुड़ी अपडेट

less than 1 minute read
Google source verification
Manvendra Singh Accident

Manvendra Singh Accident Chitra Death news Daughter Harshini singh

भीषण सड़क हादसे में घायल मानवेंद्र सिंह को लेकर आई ये बड़ी और लेटेस्ट अपडेट

गौरतलब है कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बीच रास्ते में नौगांवा क्षेत्र के गांव खुशपुरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

[typography_font:14pt]दुर्घटना के बाद कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अलवर स्थित नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सबहिए घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

[typography_font:14pt]ये भी पढ़ें : सडक़ दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह व पुत्र घायल, पत्नी की मौत,देखे वीडियो


गुरुग्राम शिफ्ट हुए मानवेन्द्र
[typography_font:14pt]पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल को अग्रिम इलाज के लिए अलवर से अब गुरुग्राम रेफर किया जा रहा है। बताया गया है कि मानवेंद्र सिंह फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन अंदरूनी चोटें होने की आशंका के चलते उन्हें अब गुडग़ांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाने का फैसला लिया गया है।

[typography_font:14pt]शिव विधायक भाटी पहुंचे अस्पताल
[typography_font:14pt]पूर्व सांसद और उनके परिवारजनों की कार के सड़क हादसे की अचानक आई खबर ने सभी को चौंका दिया। खबर मिलने के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी अलवर स्थित अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी। भाटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में चित्रा सिंह के निधन की खबर सभी के लिए बड़ी क्षति है।

[typography_font:14pt;" >उन्होंने कहा कि मानवेंद्र सिंह की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अंदरूनी चोट की आशंका के चलते डॉक्टरों के कहने पर अब उन्हें गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।