दस जिलों में आज, 6 जिलों में कल तेज बारिश मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़ , चित्तौड़, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है। शनिवार को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है।
जयपुर में छाए मेघ, बारिश का इंतजार राजधानी में बीती रात से बादल छाए रहे लेकिन मेघ मेहरबान नहीं हुए। हालांकि शहर में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश का दौर रूक रूककर चला लेकिन आज सुबह से छाई घनघोर घटाओं के बावजूद शहरवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार रहा। छिटपुट बारिश होने से गर्मी और उमस का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है।
पाली जिले में मूसलाधार बारिश पाली जिले के अरावली क्षेत्र में देर रात तेज बारिश का दौर रहा। सुमेरी नदी में सुबह पानी का बहाव तेज हो गया। वहीं जिले का हेमावास बांध आज शाम तक लबालब होकर छलकने की संभावना है।
बीसलपुर डेम का दो सेमी घटा जलस्तर बीते माह तक शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने डेम के जलस्तर में करीब 25 सेमी तक बढ़ोतरी की। लेकिन बीते सप्ताह से मौसम शुष्क रहने पर फिर से बांध के जलस्तर में कमी दर्ज होने लगी है। आज सुबह बांध का जलस्तर 313. 25 आरएएल मीटर रेकॉर्ड हआ। हालांकि अभी तक त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर है वहीं नदी से बीसलपुर डेम में पानी की आवक शुरू होने में फिलहाल वक्त लगेगा।