थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी चार पहिया वाहन से आते और एटीएम बूथ से 40-50 मीटर दूरी पर खड़ा कर देते थे। एटीएम बूथ में रुपए निकालने वाले व्यक्ति के पीछे खड़े होकर आरोपी पिन कोड देखते और फिर रुपए निकाल रहे व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। कुछ देर बाद आरोपी दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर के उक्त कार्ड से रुपए निकाल लेते थे। इतना ही नहीं एटीएम कार्ड बदलने के दौरान पीडि़त विरोध करता तो उससे मारपीट कर रुपए छीन ले जाते थे।
चुनावी चंदा देने में राजस्थान की कंपनियां भी आगे, शुरुआती पड़ताल में आए ये चौंकाने वाले आंकड़े?
पुलिस ने बताया कि 14 मार्च को भरतपुर में तैनात कांस्टेबल धर्मवीर मानसरोवर इलाके में एटीएम बूथ से रुपए निकाल रहा था। इसी दौरान दो युवक उसका एटीएम कार्ड छीन ले गए। धक्का-मुक्की में कांस्टेबल के हाथ में चोट लग गई। नाकाबंदी की सूचना पर बस्सी पुलिस ने राजाधौंक टोल प्लाजा पर कार को रुकवा कर आरोपियों को दबोच लिया।