18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसरोवर-आए दिन 10 घंटे से ज्यादा का मनमर्जी का शटडाउन

जयपुर. जयपुर डिस्कॉम के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में आए दिन 10 घंटे से ज्यादा का मनमर्जी का शटडाउन किया जा रहा है, इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
electrical

मनमर्जी का शटडाउन

जयपुर. जयपुर डिस्कॉम के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में आए दिन 10 घंटे से ज्यादा का मनमर्जी का शटडाउन किया जा रहा है, इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिन हो या रात कभी भी 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी मानसरोवर क्षेत्र के सेक्टर-73 में रह रहे लोगों को हो रही है। यहां आए दिन बिना कोई कारण बताए शटडाउन ले लिया जाता है। न कोई आंधी न तूफान न बारिश, लेकिन कभी भी बिजली गुल हो जाती है। इस सेक्टर में क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल भी हैं। लेकन शटडाउन लेते समय कुछ ध्यान नहीं रखा जाता है।यहां के लोगों का कहना है कि बिजली इंजीनियरों को फोन करो तो वे अघोषित शटडाउन को लेकर चुप्पी साध लेते हैं। कॉलसेंटर में फोन करने पर एक ही जवाब मिलता है कि सेक्टर-73 में शटडाउन की कोई जानकारी नहीं है।

इनका कहना है

पूरे मानसरोवर क्षेत्र में अगर सबसे ज्यादा बिजली गुल हो रही है तो वह सेक्टर-73 है। आठ से दस घंटे बिजली गुल होना अब आए दिन की मुसीबत हो गई है। डिस्कॉम इंजीनियर कोई सुनवाई नहीं कर रहे।

आलोक शर्मा, निवासी सेक्टर-73, मानसरोवर

सेक्टर-73 में अगर आए दिन बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली बंद की जा रही है तो यह गंभीर बात है। अधिशासी अभियंता से इसकी जानकारी ली जाएगी।

वीके गक्खड़, अधीक्षण अभियंता, दक्षिण जयपुर डिस्कॉम