जयपुर

Rajasthan Crime: युवक ने धोखे से फार्म हाउस पर बुलाया और करने लगा अश्लील हरकतें, युवती की सूझबूझ से बची इज्जत

Chomu News: एक युवक ने शादी समारोह में इवेंट ऑर्गनाइजर का काम करने वाली युवती को धोखे से फार्म हाउस में बुलाकर उसके साथ यौन शोषण करने का प्रयास किया।

जयपुरNov 11, 2024 / 04:35 pm

Suman Saurabh

Demo Image

सामोद। शादी समारोह में इवेंट का काम करने वाली युवती को एक व्यक्ति मोरीजा स्थित फार्म हाउस पर ले गया। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने युवती से अश्लील हरकतें की और उसके कपड़े फाड़ दिए। युवती ने समझदारी दिखाई और बाथरूम में जाकर कुंदी लगा ली और परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और युवती को बचाया, हालांकि पुलिस की भनक लगते ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। घटना को लेकर युवती से सामोद थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

इवेंट का काम दिलाने के बहाने बुलाया

पुलिस में दर्ज मामले में पीड़िता युवती ने बताया कि वह जयपुर में रह कर इवेंट का काम करती है और 8 नवम्बर को चौमूं आई थी। इस दौरान उसे राज मेहता उर्फ फूलचंद मिला। वह इवेंट का काम दिलाने की कह कर मोरीजा फार्म हाउस पर ले गया। फार्म हाउस पर देवा गुर्जर भी था। दूसरे दिन 9 नवम्बर को राज मेहता युवती को फार्म हाउस पर छोड़ कर चला गया। पीछे से देवा शराब के नशे में युवती को खाना देने आया और अश्लील हरकतें करने लगा और युवती के कपड़े फाड़ दिए।

बहाना बनाकर बाथरूम पहुंची युवती, अंदर से किया लॉक

युवती ने बाथरूम जाने का बहाना किया और बाथरूम में जाकर अंदर से बन्द कर लिया। इस दौरान युवती ने बाथरूम के अंदर से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस देर रात मोरीजा स्थित फार्म हाउस पर पहुंची। इस दौरान देवा ने बाथरूम का गेट भी तोड़ दिया था। पुलिस ने पहुंचकर युवती को छुड़ाया और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

Udaipur: विदेशी युवती ने छेड़छाड़ का किया विरोध तो हिस्ट्रीशीटर ने चलाई थी गोली, पुलिस ने किया खुलासा

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime: युवक ने धोखे से फार्म हाउस पर बुलाया और करने लगा अश्लील हरकतें, युवती की सूझबूझ से बची इज्जत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.