जयपुर

ट्रेन में महिला यात्रियों के पर्स-जेवर चुराने वाला हत्थे चढ़ा, पकड़ा नहीं जाए इसलिए करता था ये ‘खेल’

Theft In Train Journey: जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर महिलाओं के पर्स और गोल्ड ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

जयपुरDec 15, 2024 / 10:37 am

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

Theft In Train Journey: जीआरपी थाना पुलिस ने शनिवार को ट्रेनों में यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर महिलाओं के पर्स और गोल्ड ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चार लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी बरामद की है। आरोपी इतना शातिर है कि घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल फेंक देता जिससे वह पकड़ा न जा सके।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) भूपेन्द्र साहू ने बताया कि बनासकांठा गुजरात निवासी ममता देवी ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 9 दिसंबर को वह जेठ के लड़के के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी। साबरमती एक्सप्रेस से पालनपुर से आगरा कैंट जा रही थी। उसके पास लेडीज पर्स था। रात 2.30 बजे ट्रेन जयपुर पहुंची तो कोच के अंदर एक लड़का लेडीज पर्स लेकर भाग गया। पर्स में जेवर, मोबाइल और नकदी रखी थी।
यह भी पढ़ें

दोस्त को शराब पिलाकर जलती आग में धकेलकर जिंदा जला दिया, दो गिरफ्तार

थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस को पता चला कि आरोपी नादौती थाने के पास गांव में रहता है। पुलिस ने जानकारी जुटाकर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें

अब समय पर पहुंचेगी आपकी ट्रेन, पटरी पर चलेगी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से

Hindi News / Jaipur / ट्रेन में महिला यात्रियों के पर्स-जेवर चुराने वाला हत्थे चढ़ा, पकड़ा नहीं जाए इसलिए करता था ये ‘खेल’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.