बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा के दौरान और उसके बाद राजस्थानी वेशभूषा पहने ममता बिश्नोई सबसे चर्चित रही। पीएम मोदी ने भी ममता की तारीफ की और उनका अभिनन्दन किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि, मैं ममता बहन को धन्यवाद देना चाहता हूं। जो इतने शानदार और प्रभावित तरीके से मंच का संचालन कर रही है। पीएम के ऐसा कहने पर सभा में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
जानें कौन है ममता और क्यों हो रही चर्चा
ममता बिश्नोई सिवाना पंचायत समिति की सदस्य है। सभा के दौरान ममता को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। परंपरागत राजस्थान वेशभूषा में आई ममता ने पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण देने से पूर्व तीन बार ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगवाया। फिर उन्होंने कहा कि: अब मैं बुलाना चाहूंगी दुनिया के सबसे बड़े नेता, लाखों करोड़ों युवाओं के आदर्श, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता जिनकी गारंटी पर भी गारंटी है। दाल—बाटी—चूरमा पूरे देश के सूरमा, हमारे प्रधानमंत्री जी आदरणीय मोदी साहब। ममता के ऐसा बोलते ही पीएम के स्वागत में उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर तालिका बजाई।
ममता बिश्नोई सिवाना पंचायत समिति की सदस्य है। सभा के दौरान ममता को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। परंपरागत राजस्थान वेशभूषा में आई ममता ने पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण देने से पूर्व तीन बार ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगवाया। फिर उन्होंने कहा कि: अब मैं बुलाना चाहूंगी दुनिया के सबसे बड़े नेता, लाखों करोड़ों युवाओं के आदर्श, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता जिनकी गारंटी पर भी गारंटी है। दाल—बाटी—चूरमा पूरे देश के सूरमा, हमारे प्रधानमंत्री जी आदरणीय मोदी साहब। ममता के ऐसा बोलते ही पीएम के स्वागत में उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर तालिका बजाई।