पुलिस ने लोगों को रास्ता खाली करने के लिए कहा, लेकिन लोग हटे नहीं तो हल्का बल प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस लाठी चार्ज में दो लोग घायल हो गए। धर्म चौधरी के सिर में गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों पर पुलिस का बल प्रयोग की सूचना पर विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा नेता सुमन शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
कियोस्क मालिक गोविंद ने बताया कि सबसे पहले देर रात करीब सवा तीन बजे कियोस्कों को आग की लपटों में घिरे देखा। आग में उनकी दो कियोस्क के साथ एक मसाले, फोटो फ्रेम, चाबी बनाने और पंक्चर की कियोस्क में आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।