थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि गोरधन नगर निवासी हनुमान गुर्जर ने 6 मार्च को एक रिपोर्ट दी कि उसके ड्राइवर ने 4 मार्च को लोडिंग वाहन लाकर खड़ा किया था, जिसे कोई चुरा ले गया। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम में हेड कांस्टेबल सुरज मीणा, दशरथ, कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर, कर्ण और विजयभान को शामिल किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों चोरों की पहचान कर दिल्ली रोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार हवेली सेक्टर 35 सांगानेर और शाहरुख खान ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का एक टेम्पो, ऑटो, दो बाइक व एक स्कूटी बरामद की है, जो मालपुरा गेट, मुहाना, शिवदासपुरा, जयपुर शहर से चोरी किए थे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दशरथ और कांस्टेबल कर्ण सिंह की अहम भूमिका रही।