जयपुर

दो वाहन चोर गिरफ्तार, जो वाहन हाथ आता, उसे चुरा लेते

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक लोडिंग गाड़ी, एक टेम्पो और तीन बाइक बरामद की है।

जयपुरMar 15, 2024 / 05:57 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक लोडिंग गाड़ी, एक टेम्पो और तीन बाइक बरामद की है। आरोपी रात्रि के समय सुनसान जगह खड़े वाहनों को चुरा ले जाते। आरोपियों के जो वाहन हाथ आता, उसे ही ले जाते।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि गोरधन नगर निवासी हनुमान गुर्जर ने 6 मार्च को एक रिपोर्ट दी कि उसके ड्राइवर ने 4 मार्च को लोडिंग वाहन लाकर खड़ा किया था, जिसे कोई चुरा ले गया। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम में हेड कांस्टेबल सुरज मीणा, दशरथ, कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर, कर्ण और विजयभान को शामिल किया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों चोरों की पहचान कर दिल्ली रोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार हवेली सेक्टर 35 सांगानेर और शाहरुख खान ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का एक टेम्पो, ऑटो, दो बाइक व एक स्कूटी बरामद की है, जो मालपुरा गेट, मुहाना, शिवदासपुरा, जयपुर शहर से चोरी किए थे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दशरथ और कांस्टेबल कर्ण सिंह की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Jaipur / दो वाहन चोर गिरफ्तार, जो वाहन हाथ आता, उसे चुरा लेते

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.